हल्द्वानी ::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशामुक्त जनपद नैनीताल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के लिए आदेशित किया गया है।
इस दौरान राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार में कानि. लखविंदर सिंह, कानि. राजेश कुमार थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला के समीप से एक व्यक्ति वैलकम मसीह पुत्र परगट मसीह कालाढूंगी के कब्जे से 36 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।