पिथौरागढ़ ::- लगातार चल रहें अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान द्वाली सेरा,चौकी पीपली द्वारा द्वालीशेरा पुल के समीप से एक व्यक्ति उमेश कुमार को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोक पंजीकृत किया गया ।