भतरौंजखान /रानीखेत ::- जनपद स्तर पर लगातार चलाए जा रहें है अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा रविवार को मोहान बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04टीबी2457 बोलेरो में चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से दो पेटियों में 24 बोतल ROYAL CHALLENGE PREMIUM RESERVE WHISHKY मार्का अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 15,000 रु. बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज किया गया।
थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि आरोपी युवक अवैध शराब की तस्करी दिल्ली से खरीदकर पहाड़ों मे बेचने के लिए ला रहा था।
इस दौरान पुलिस टीम में उ.नि विनोद घई, कानि. जितेन्द्र सिंह, कानि.दीप कुमार शामिल रहे।