Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधघने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया तोड़कर पुलिस ने 3200...

घने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया तोड़कर पुलिस ने 3200 लीटर लाहन किया नष्ट

नैनीताल ::- एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में शहरी क्षेत्रों के साथ ही दुर्गम वन क्षेत्रों में भी पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, पीरुमदारा के घने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया तोड़कर पुलिस ने लगभग 3200 लीटर लाहन किया नष्ट।

एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के जाल का जड़ से खात्मा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस दौरान राजेश जोशी, प्रभारी चौकी पीरुमदारा द्वारा पुलिस टीम के साथ चौकी पीरूमदारा क्षेत्र में थारी के जंगल मे चेकिंग व कांबिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों को तोड़ा गया। साथ ही लगभग 3200 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया।

पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक राजेश जोशी चौकी प्रभारी पीरूमदारा।
2.कॉन्स्टेबल राजेश सिंह।
3.कॉन्स्टेबल परमिंदर सिंह।
4.कांस्टेबल कविंद्र सिंह।
5.कांस्टेबल विनोद कुमार।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें