नैनीताल ::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा जनपद के आदेशानुसार जनपद स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 20 अदद इंजेक्शन Avil Phenicamine व 24 इंजेक्शन Buprenorphine कुल 44 अदद नशे के इंजेक्शन तस्करी करते हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है।
इस दौरान मो. इमरान पुत्र मो. इकरार नि. मोहम्मदी उम्र 28 वर्ष को मलिक का बगीचा खण्डर के पास थाना-बनभूलपुरा से 20 अदद इंजेक्शन Avil Pheniramine व 24 इंजेक्शन Buprenorphine कुल 44 अदद नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
युवक के विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।