Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधहल्द्वानी :मोटर साइकिल, मोबाइल फोन लूट के 03 आरोपियों को पुलिस...

हल्द्वानी :मोटर साइकिल, मोबाइल फोन लूट के 03 आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- 12 मार्च को वादी गौरव पाण्डे निवासी बद्रीपुरा तल्लागोरखपुर हल्द्वानी द्वारा कोतवाली में आकर तहरीर दी गई कि 3 व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ मारपीट गाली गलौज मोटर साईकिल जावा 45 न. यूके04एएच 4968 व मोबाईल VIVO Y 35 को छीन कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 392/323/504 भादवि बनाम विराट कपकोटी आदि पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना तत्काल उ.नि धर्मेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट गाली-गलौज कर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने की घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने एवं उनसे लूट के मोटरसाइकिल व फोन बरामद करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हरबंस सिंह एसपी सिटी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के सफल परीक्षण में हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों विराट कपकोटी, आराध्या रावत, अभय ढैला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाईल व मोटर साईकिल बरामद कर किया गया।


बरामद माल –

मोटर साईकिल , 01 मोबाईल
घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल (जिससे मारपीट की विडियो बनाई गयी)


गिरफ्तारी टीम

1- हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
2- व.उ.नि. विजय मेहता
3- व.उ.नि महेन्द्र प्रसाद
4- उ.नि.धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
5- कानि. पूरन सिंह
6- कानि.ललित नाथ
7- कानि. भगवान सिंह सैलाल

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें