Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनैनीताल : बाबा के वेश में 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस...

नैनीताल : बाबा के वेश में 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस की तस्करी कर रहे राजस्थान के दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

नैनीताल ::- नशा मुक्त नैनीताल की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, एसएसपी के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री,सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी अपराध,यातायात एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण व उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा- निर्देशन में 29 जनवरी की देर शाम चौकी प्रभारी खैरना उ.नि दिलीप कुमार के कुशल नेतृत्व में कांस्टेबल प्रयाग जोशी व कांस्टेबल जगदीश धामी के द्वारा चौकी खैरना क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास उम्र 32 वर्ष, पता रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम दोसा मोहल्ला व्यास थाना व जिला दौसा राजस्थान के कब्जे से 584 ग्राम अवैध चरस व अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा उम्र 31 वर्ष हाल पता आश्रम रामगंज चोपड़ा जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम डिग्गी मालपुरा थाना डिग्गी जिला टौंक राजस्थान के कब्जे से 598 ग्राम चरस बरामद हुई।

इस दौरान दोनों के कब्जे से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के बरामद की गई। अवैध चरस की मात्रा बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जिन्हें सोमावर को समयानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस टीम में-
1-उ.नि दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली
2-कांस्टेबल प्रयाग जोशी
3-कांस्टेबल जगदीश धामी
शामिल रहे।

नैनीताल पुलिस टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध चरस की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पंकज भट्ट एसएसपी द्वारा 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार की घोषणा की गई है।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें