पिथौरागढ़ ::- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी के सौजन्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी व पीएचसी मदकोट में कार्यक्रम से पूर्व तैयारी पर एक महत्वपूर्ण बैठक ली गयी।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्त्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूल टीचर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी में आयोजित कार्यक्रम में आरबीएसके टीम के डॉ.रविन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को आगामी 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 साल के बच्चों को ऐलवेन्डाजोल कीड़े की दवा खिलाई जाने के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी। साथ ही उक्त तिथि को छूट गये बच्चों को 17 अक्टूबर को दवा खिलाने के लिए जानकारी दी गयी।