मालधनचौड़/रामनगर ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के डॉ.खेमकरण सोमन ने हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और हिंदी भाषा को प्रचारित करने पर जोर दिया। इतिहास विभाग के डॉ. आनंद प्रकाश ने हिंदी के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र वर्ग से संजय कुमार और रोहन आर्य ने अपने विचार दिए। छात्रा वर्ग से श्वेता,अंजली,करिश्मा, ज्योति,कंचन ने अपने गीतों और भाषणों से हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला।
प्राचार्या ने छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्व पर जोर दिया और हिंदी को अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन सह प्राधायक मनोज कुमार ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदीप चंद्र, योग विभाग के डॉ.मनोज रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश गिरी, कनिष्क सहायक शुभम ठाकुर, लिपिक राकेश चंद्र व समस्त छात्र छात्राऐं उपस्थिति रहे।