रामनगर ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने के लिए मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
इस दौरान हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी , बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान 33 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही:-
उ.नि कश्मीर सिंह मय उ.नि मनोज सिंह अधिकारी व हे.का हेमन्त सिंह का. बिजेन्द्र सिंह व का. गगन भण्डारी पुलिसकर्मी चौकी गर्जिया क्षेत्र में नरभक्षी बाघ से लोगो को जागरूक करते हुए चौकी क्षेत्र मे मामूर थे तब जंगल किनारे एक व्यक्ति सफेद कट्टो के ऊपर बैठा दिखाई दिया जिसे नरभक्षी बाघ के बारे मे बताया तो वो सकपका गया जिससे उसके कट्टे के बारे मे पूछा तो वो घबरा गया। शक होने पर उस कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर गांजा बरामद हुआ। इस दौरान उसने बताया की गर्जिया चौकी मे चैकिंग चलती रहती है जिस कारण चौकी गर्जिया से पहले ही रूक जाता है व गांजा खरीदने वाली पार्टिया यही से आकर गांजा खरीदकर ले जाती है । गिरफ्तार अभियुक्त से कुल 33 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त जगत सिंह चौधरी पुत्र रतन सिंह निवासी सिलिमल्ली रसिया महादेव थाना थैलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1.एसएचओ अरूण कुमार सैनी
2. व उ.नि अनीश अहमद
4. उ.नि कश्मीर सिंह
5. उ.नि मनोज सिंह अधिकारी
6. हे.का हेमन्त सिंह
7. का.बिजेन्द्र सिंह
8. कानि.गगन भण्डारी