रामनगर ::- अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही। रामनगर क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों ने छापामारी/चेकिंग के दौरान 339 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी को अपने-अपने थाना चौकी/क्षेत्र अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। और इसी क्रम में मंगलवार को अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस द्वारा 3 अलग-अलग स्थानों में चेकिंग अभियान,छापामारी के दौरान 143 पाउच+123 पाउच+73 पाउच कुल 339 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तीन कच्ची शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार तीनो अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक विजय पाल सिंह,
उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता,
आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी कुंवर पाल, आरक्षी अयुब हुसैन, आरक्षी तालिब हुसैन, आरक्षी ललित आगरी, शामिल रहे।