रामनगर ::- रमजान के पाक माह में कल (शुक्रवार) को अल-विदा जुम्मा की नमाज तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्वक ढंग से मनाये जाने के उद्देश्य से 28 अप्रैल को थाना रामनगर परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर , चैयरमैन नगरपालिका परिषद रामनगर तथा विभिन्न धर्मों व समुदायों के सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में ईद उल फितर के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी के सुझावों व समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं आपसी सामंजस्य एवं भाईचारे की भावना से वर्तमान कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उक्त त्यौहार को मनाए जाने की अपील की गई।