रानीखेत /अल्मोड़ा ::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान रानीखेत में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ तथा adusat क्लासेस के संयोजन में गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से आगामी पुलिस भर्ती से संबंधित परीक्षा , रणनीति एवं पाठ्यक्रम की चर्चा की गई।
इस दौरान ऑनलाइन काउंसलिंग सत्र को सफल बनाने में प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो.सीमा श्रीवास्तव, कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. केतकी तारा कुमय्यां तथा संचालक डॉ.गौरव कुमार द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ.गौरव कुमार यूजीसी नेट एवं प्रतिष्ठित इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च जेआरएफ उपाधि से सम्मानित है। डॉ. कुमार तीन वर्षो से कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में अध्यापन कर रहे है। जिनकी 15 से ऊपर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग कर चुके है। अपने उत्कृष्ट शोधकार्य तराई भाबर के परंपरागत पशुचारक: गूजर (एक ऐतिहासिक अध्ययन) के लिए उन्हे हाल ही में कन्वोकेशन में पीएचडी से सम्मानित भी किया गया है। वर्तमान में वे adusat कक्षाओं के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को तीन महीने का उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन क्रैश कोर्स की तैयारी भी करवा रहे है।
कैरियर काउंसलिंग सत्र में डॉ.गौरव ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के महत्वपूर्ण भाग भारतीय राज्यव्यवस्था, भारतीय संविधान के निर्माण की पृष्ठभूमि ,उत्तराखंड के मुख्य वंश ,उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी। डॉ. कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हे आगामी परीक्षाओं ले लिए भी प्रोत्साहित किया।