Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारातियों से भरी बस गिरी नदी में,...

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारातियों से भरी बस गिरी नदी में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी बस नयार नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। रेस्क्यू टीम ने अभीतक 6 लोगों के शवों को नदी से निकाला हैं. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पौड़ी जिले में आज 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक बाराती सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 6 शवों को निकाला है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें