नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की शीधार्थी चेतना तिवारी को यूसर्क देहरादून द्वारा आयोजित युवा महिला कॉन्क्लेव में यंग वोमेन साइंटिस्ट एक्सेलेंसी अवार्ड 2022 से सम्मानित हुई है। उन्हे यह पुरुस्कार गवर्नर उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा दिया गया है ।
चेतना तिवारी आजकल कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी साउथ कोरिया में पीडीएफ कर रही है तथा उन्होंने पीएचडी प्रो.नंद गोपाल के निर्देशन में की ।
पुरुस्कार महामहिम के हाथो डॉक्टर चेतना की बहन डॉक्टर दीपिका ने देहरादून में प्राप्त किया। पुरुस्कार में प्रशस्ति पत्र तथा 11000 का हजार रुपए का चेक दिया गया।

डॉक्टर चेतना की सफलता पर सफलता पर कुलपति प्रो एनके जोशी ,शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी, डॉ. आशीष तिवारी ,डॉ.महेश आर्य सहित निदेशक डी एस बी परिसर प्रो.एलएम जोशी , प्रो.एलएस लोधियाल ,प्रो.नीता बोरा शर्मा ,प्रो. एबी मेलकानी ,प्रो.चित्रा पांडे ,डॉ. गीता तिवारी डॉ. मनोज धूनी ,प्रो.पुष्पा जोशी ,डॉ. ललित मोहन,डॉ. गिरीश ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
