Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडइंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो में ऋषभ मेहरा ने जीता स्वर्ण पदक

इंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो में ऋषभ मेहरा ने जीता स्वर्ण पदक

ऋषभ मेहरा पुत्र विक्रम सिंह जीतपुर निगल्टिया लामाचौड़ ने ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता 19 और 20 दिसंबर को यह प्रतियोगिता बैंकॉक में खेली गई ऋषभ मेहरा ने 73 प्लस 78 किलो भार में मैच खेल कर स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय अपनी माता गायत्री मेहरा पिता विक्रम मेहरा व कोच कमलेश तिवारी शुभम सक्सेना को दिया। हल्द्वानी नैनीताल समाजसेवी संगठन उत्तराखंड के हेमंत गोनिया पूर्व सैनिक डॉग मास्टर चंद्र शेखर जोशी मयंक शर्मा मोहन शर्मा आशीष शर्मा रवि शर्मा जगदीश रावत प्रदीप तिवारी दीपा बिष्ट मोहन सिंह बिष्ट दीपक शर्मा अतुल बिष्ट रूपा अधिकारी खट्टी बिष्ट कविता बिष्ट बच्ची सिंह रावत प्रेम सिंह रावत ने ऋषभ को ढेर सारी बधाइयां दी है। हल्द्वानी पहुंचने पर स्वागत किया क्योंकि ऋषभ ने भारत व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ऋषभ के पिता विक्रम सिंह मेहरा हेमंत गोनिया के समाजसेवी मित्र है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें