नैनीताल ::- एचएन पांडेय इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट द्वारा का मल्लीताल डीएसए मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक सीआरएसटी ओल्ड बॉयज व प्रायोजक नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल बनाम निशांत स्कूल के मध्य खेला गया। मैच के मध्यांतर तक शून्य के मकाबले 1 गोल से सनवाल स्कूल ने बढ़त बनाकर रखी। मैच के अंत में 5 – 0 से सनवाल स्कूल ने जीत दर्ज की। मैच में सनवाल स्कूल की ओर से धनन्जय ने 1 गोल, जयदीप व अब्बास ने 2 – 2 गोल किये। मैच रेफरी प्रेम बिष्ट, गोपाल, मुकेश रहे।
कल तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ़ बनाम बिडला स्कूल के मध्य शाम 5 बजे से खेला जाएगा
