भवाली /नैनीताल ::- कोतवाली भवाली की चौकी खैरना में बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि चौकी खैरना के आसपास जंगलों में धधकती आग रिहायशी इलाके तक पहुंच चुकी है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ रवाना हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा संतोष कुमार व मोहन राम के मकान व इंटर कॉलेज खैरना को भीषण अग्निकांड से जलने से बचाया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस की भयानक अग्निकांड से 10-12 लोग व 06 मवेशियों को भी दुर्घटनास्थल से सुरक्षित जगह पहुंचाकर जलने से बचाया गया।
इस दौरान पुलिस टीम
एसआई दिलीप कुमार
कां. शंकर नेगी
कां. प्रयाग जोशी
कां.हर्षवर्धन
कां. राजेंद्र गोस्वामी।