पिथौरागढ़ ::- राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आज अग्न्या पंचायत घर में गोष्ठी का आयोजन किया गया
देवलथल में आज राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण चमू न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत अग्न्या के पंचायत घर में विभिन्न महिलाओं एवं सहायता समूह आशा वर्कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,और विभिन्न पंचायत स्तर के अधिकारियों व वार्ड सदस्य की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें स्वरोजगार,स्वयं सहायता समूह बनाकर,बकरी पालन,डेयरी,अचार बनाना, महिला सशक्तिकरण, मशरूम उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी गीता महर रोजगार सेवक हेमचंद देवेंद्र ज्वाला बाल कल्याण समिति के मनोज पांडे रेखा अंजलि देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे वहीं ग्राम प्रधान अग्न्या बबलू शर्मा, व ग्राम प्रधान थालगांव प्रदीप सिंह बसेड़ा भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।