पिथौरागढ़:::- जिला मुख्यालय के चैसर क्षेत्र में एक महिला की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है साथ ही जिले मुख्यालय के तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस का खंगाल रही है। जिससे कि इस मामले का सुराग मिल सके। पुलिस इस मामले को फिलहाल संदिग्ध मान कर जांच में जुट गयी है।