आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली तथा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सात दिवसीय चित्र निर्माण कार्यशाला का आयोजन स्थान सतपुली, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री, सिंचाई, संस्कृति एवं लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड रहे।
प्रो.सोनू द्विवेदी शिवानी दृश्य कला संकायाध्यक्ष दृश्यकला एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला में दृश्य कला संकाय से वरिष्ष्ठ चित्रकार वर्ग में कौशल कुमार, चंदन आर्या अतिथि व्याख्याता दृश्य कला संकाय एवं योगेश सिंह डसीला शोध छात्र चित्रकला विभाग तथा युवा वर्ग में शैलेश्वरी नबियाल, राकेश फुलारा, नंदिता मेहर, बिलाल सैफी, मुकेश चन्याल छात्रा एमएफए, बीएफए दृश्य कला संकाय से संस्कार भारती इकाई अल्मोड़ा के विशेष सौजन्य से हुआ जो कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिए बेहद गौरवपूर्ण बात है। सभी प्रतिभागी चित्रकारों को उनके सफल सहभागिता व चित्र प्रदर्शन के लिए कुलपति एसएसजे प्रशासन अधिकारियो सहित चित्रकला विभाग के शिक्षक एवं समस्त कर्मचारीयो द्वारा बधाई दी गई।

प्रतिभागी कलाकरों के जीवन्त चित्रों की सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री, सिंचाई, संस्कृति एवं लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड ने अत्यंत प्रशंसा की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।