पिथौरागढ़ ::- फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न अग्निकाण्डों के दौरान शहीद हुए फायर कर्मियों की स्मृति में मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही नगर क्षेत्रान्तर्गत अग्निशमन सेवा सप्ताह का किया गया प्रचार-प्रसार

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार अग्निशमन अधिकारी किशोर चंद उपाध्याय के नेतृत्व में फायर स्टेशन पिथौरागढ़ में अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ) के अवसर पर विभिन्न अग्निकाण्डों के दौरान शहीद हुए फायर कर्मियों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में फायर कर्मियों द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत अग्नि सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाए जाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया।
