Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल :: 24वीं सीनियर एवं वेटरन्स राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कुमाऊं...

नैनीताल :: 24वीं सीनियर एवं वेटरन्स राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी ने जीता स्वर्ण

नैनीताल ::- केआईआईटी कैम्पस ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई 24वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चौम्पियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने वेटरन्स ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में भारत के 24 राज्यों से आई 24 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी केके पांडेय ने बताया कि क्रीड़ाधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा एवं रघुवीर बंगारी ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 21-11 एवं महाराष्ट्र को 21-27 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में राजस्थान को 21-15 से पराजित कर राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चौम्पियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी के साथ जहाँ उत्तराखंड के ही श्री पूरन सिंह बिष्ट ने एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं उत्तराखंड की महिला टीम ने भी मध्यप्रदेश, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो

एनके जोशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ.शर्मा की ये उपलब्धि युवाओं को संदेश देती है कि युवा पीढी के लिए खेल एक अच्छा विकल्प है युवा पीढ़ी को पढाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

क्रीड़ाधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, प्रो. अतुल जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो

.सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ.महेंद्र राणा, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.रितेश साह, डॉ.विनोद जोशी, डॉ. गगनदीप होती, डॉ. संतोष कुमार, विधान चौधरी एवं प्रकाश पांडेय सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारी संगठन ने बधाई दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें