Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधबागेश्वर :नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4.55 ग्राम स्मैक के...

बागेश्वर :नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4.55 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर ::- पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत नशे की बढ़ते हुई प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने,नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत संलिप्तो के धरपकड़ किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों,एएनटीएफ,एसओजी टीम को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी कुंदन रौतेला के नेतृत्व में एएनटीएफ,एसओजी टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान भिटाल गाँव, नुमाइशखेत रोड बागेश्वर पर अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र आन सिंह निवासी दारसो उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 4.55 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस उ.नि कुन्दन सिह रौतेला (प्रभारी एओजी),HC राजभानु बिष्ट (SOG), आरक्षी रमेश सिंह (एएनटीएफ),आरक्षी संतोष सिंह(एएनटीएफ),आरक्षी राजेश भट्ट (एएनटीएफ), आरक्षी इमरान खान। (एसओजी) मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें