टनकपुर::- मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर(चंपावत) दौरे पर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत।
सीएम ने अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का किया शुभारंभ। उसके उपरांत सीएम टनकपुर शारदा घाट के निरीक्षण को पहुंचे।
शारदा घाट निरीक्षण के दौरान भव्य घाट निर्माण की विभागीय अधिकारियों से ली जानकारी। शारदा नदी के तट शारदा घाट पर सीएम ने किया गंगा पूजन। सीएम ने समस्त प्रदेश वासियों को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की दी शुभकामनाएं।
सभी को स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने की करी अपील।सीएम टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत। उसके उपरांत बनबसा को होंगे रवाना।