नैनीताल ::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक कूटा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रो.जगत सिंह बिष्ट के डीएसबी परिसर नैनीताल में कुलपति बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। कूटा ने पुष्प गुच्छ तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य प्रो.मंजुला राणा का भी कूटा की तरफ से पुष्प गुच्छ तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय का अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया । प्रो.जगत सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर कूटा के अतरिक्त डीएसबी परिसर के प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान प्रो. इंदु पाठक ,प्रो.निर्मला ढैला,प्रो.चंद्रकला रावत ,प्रो.सतपाल बिष्ट,प्रो.सावित्री कैरा, प्रो. शिरीष मौर्य,डॉ. शशि पांडे, डॉ.मेधा नैलवाल, डॉ.दीक्षा, डॉ.कंचन, डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.मथुरा इमलाल प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव , डॉ.संतोष कुमार उपसचिव , डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नैनीताल : एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रो.जगत सिंह बिष्ट के डीएसबी परिसर आगमन पर शिक्षक संघ कूटा ने स्वगात
सम्बंधित खबरें