पिथौरागढ़ ::- देवलथल नवयुवक मंगल दल उडई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कारगिल शहीद गिरीश सामंत मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में थाल गांव की टीम ने फाइनल में उडई की टीम को हरा कर कारगिल शहीद गिरीश सामंत मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता अपने नाम की।
नवयुवक मंगल दल उडई के अध्यक्ष डूंगर राम ने बताया कि कारगिल शहीद गिरीश सामंत मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे थाल गांव की टीम फाइनल मैच अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राहुल कुमार को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक जय बसेड़ा को दिया गया
मुख्य अतिथि बम डोली के ग्राम प्रधान भूपेंद्र बसेड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी इस दौरान उप विजेता टीम को अपना मनोबल कम न करने को कहा,
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेन्द्र सिंह बसेड़ा ने,भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि,ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।