हल्दुचौड़ /हल्द्वानी ::- बुधवार को करीब 3 बजकर 25 मिनट में अचानक शार्ट सर्किल के चलते बमेठा बंगर खीमा,हल्दूचौड़ ग्राम सभा में नरेश चंद दुम्का पुत्र हीरा बल्लभ दुम्का निवासी बमेठा बंगर खीमा के मकान के ऊपरी फ्लोर में शार्ट सर्किट से एलॉट्रॉनिक इक्विपमेंट्स में आग लग गई।

आग लगने की सूचना 112 में दी गई। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर सिटी पेट्रोल यूनिट पुलिस कर्मियों/चौकी हल्दूचौड़ पुलिस कर्मी पहुंचकर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया और आग को बढ़ी मशक्कत से बुझा दिया गया जिससे एक बड़ी घटना होने से रोका गया। स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के तत्काल मौके पर पहुॅचकर बडी घटना होने से रोके जाने पर उत्तराखंड जनपद नैनीताल मित्र पुलिस की प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दुचौड,कांस्टेबल किशन नाथ ,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल गोविंद सिंह रहें।
