बागेश्वर ::- विकास खण्ड कपकोट में ब्लाक प्रमुख गोविन्द दानू की अध्यक्षता में आजीविका समूह से जुड़े हुए समस्त समूह के अध्यक्षों को कृषि विभाग बागेश्वर द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा द्वारा समूह में बीज उत्पाद, किसान सम्मान निधि, केसीसी की जानकारी तथा फसल बीमा योजना के बारे में बताया गया। ब्लॉक कपकोट में गठित समूह की महिलाओं को विभाग से मसूर पीएल-9 के मिनी किट वितरण किए गए, जिससे कि विकासखंड के अन्य कृषक भी उन्नतशील बीज की उत्पादकता से जागरूक हो सकें।

बैठक में ब्लाक प्रमुख गोविन्द दानू ने बैठक के उद्देश्यों की जानकारी उपस्थित समूह को प्रदान की गई। उद्यान विभाग द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के टीकाकरण के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। सहकारिता विभाग से विक्रम चंद्र एडीओसीओपी द्वारा फसलों के संग्रहण तथा खरीद के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
