देहरादून::- उत्तराखंड में बीते दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी थी लेकिन अब मामलों में बढ़ोतरी होनी लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस आए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 08, उधमसिंह नगर में 02, अल्मोड़ा जिले में 01 , नैनीतालमें 01,चमोली में 01, बागेश्वर 0, पिथौरागढ़ 0, चम्पावत 0, रुद्रप्रयाग 0, हरिद्वार 0, पौड़ी गढ़वाल 0, टिहरी गढ़वाल 0, उत्तरकाशी में 0 केस मिले है।
वहीं 3 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, राज्य में अब एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 89 हो गई हैं।