पिथौरागढ़ ::- सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास निगरानी समिति (दिशा) की बैठक पिथौरागढ़ के विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद द्वारा जनपद में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारयिों को निर्देश दिए कि जनपद में केन्द्र पोषित जितनी भी योजनाए संचालित हो रही है आम जनता तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचे इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है।

बैठक में सांसद अजय टम्टा ने क्षेत्र के विकास की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की बात कही। उन्होंने मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय, दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, सौभाग्य व उजाला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने ज़िले में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए जल निगम एवं जल संस्थान के आधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
