चौखुटिया::- अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया के समीप नदी में नहा रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक हल्द्वानी से अल्मोड़ा अपने साथियों के साथ
घूमने आया हुआ था।
हल्द्वानी निवासी पारस अधिकारी 22 वर्ष अपने साथियों के साथ गांव घूमने आया हुआ था इस दौरान वह अपने साथी के साथ चौखुटिया के समीप अगनेरी में रामगंगा नदी में नहाने गए, नहाने के दौरान अचानक युवक नदी में डूब गया। युवक कों डूबता देख साथी ने उसे बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकत्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।