अल्मोड़ा ::- एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा शिक्षा संकाय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा शिक्षा संकाय की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए। कुलपति द्वारा विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रो. भीमा मनराल एवं अन्य शिक्षकों के साथ भविष्य में नये पाठ्यक्रमों जैसे कैरियर गाइडेन्स एवं काउन्सलिंग में डिप्लोमा, फाउन्डेसन कोर्स इन स्पेशल एजुकेशन, टैक्नोलॉजी इनबैल्डए जुकेशन इत्यादि को खोलने पर चर्चा की गयी।
इस दौरान सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू करने पर भी चर्चा की गई। कुलपति के द्वारा लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के लोगो एवं ब्रोशर का उद्घाटन भी किया गया
शिक्षा संकाय द्वारा गोद लिये गए गाँव के सन्दर्भ में भी चर्चा की गई। कुलपति महोदय द्वारा बीएड विभाग के प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से खत्याड़ी ग्राम सभा में विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा, महिलाऐं, बच्चों, बुजुर्गों आदि के साथ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए।
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी द्वारा समस्त शिक्षकों से विभागीय जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों एवं विकास हेतु चर्चा की एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं महत्वपूर्ण कार्यों हेतु जिम्मेदारियों को भी बाँटा गया। अन्त में संकायाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल द्वारा कुलपति प्रो. भंडारी को महत्वपूर्ण सुझावों हेतु धन्यवाद अदा किया गया।
इस दौरान निजी सचिव कुलपति बी. सी. जोशी, संगीता पवार, डॉ. रिजवाना सिद्धिकी, डॉ. नीलम, डॉ. देवेन्द्र चम्याल, डॉ. संदीप पाण्डे, अंकिता, ललिता रावल, डॉ. ममता काण्डपाल, सरोज जोशी उपस्थित रहे।