पिथौरागढ़ ::- जिले भर में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। ऐसे में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बुधवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र ढूनामानी से पहाड़ों का दर्द बयां करती खबर सामने आई है। गांव के लोग एक पीड़ित महिला को 3 किलोमीटर के दुर्गम भरे रास्तों से होकर अस्पताल पहुंचते हैं। आपको बता दें कि धूनामानी के लिए पिछले बारह वर्षों से पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अभी भी सड़क का गांव ना पहुंचना अनेकों सवाल खड़े करता है। ये पहाड़ों का दर्द है जहां लोग आज भी इस तरह से मरीजों को अस्पताल लाने को मजबूर है। गुस्साए ग्रामीणों ने पीएमजी आरोप लगाया है की शासन प्रशासन में बैठे लोगों ने आज तक उनके क्षेत्र की सुध नहीं ली। और ना ही कोई सक्षम अधिकारी आज तक उनकी समस्याएं देखने ही वहां आए हों।
उन्होंने पीएमजीएसटी और ठेकेदार पर उनके क्षेत्र को सड़क से वंचित रखने का भी आरोप लगाया। कहा कि कभी किसी मरीज को लाने ले जाने में कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।