पिथौरागढ़ ::- केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिये शुरू किये गये TOD यानि अग्निपथ का युवाओ ने विरोध शुरू कर दिया है। वहीं आज पिथौरागढ़ जिले में हजारों की तादाद में युवा सड़कों पर उतरे आये इस दौरान युवाओं ने सिल्थाम चौराहा से लेकर डीएम कार्यालय तक जलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से TOD वापस लेने की मांग की।

सभी युवाओं का कहना है कि वे कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं,ऐसे में सरकार ने पुरानी भर्ती को रद्द कर अग्निपथ योजना शुरू की है, जो युवाओं के साथ सरासर अन्याय और धोखा है। युवाओं ने जल्दी ही TOD योजना वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है,युवाओं का कहना है कि अगर सरकार युवाओं के खिलाफ काम करेगी और उन्हें धोखा देगी तो वे पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।