पिथौरागढ़ ::- सामाजिक कार्यकर्ता लीला बंगियाल के द्वारा आपदा प्रभावित खोतिला क्षेत्र में निशुल्क तीन दिवसीय प्रशिक्षण लगाया गया।
पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र खोतिला में सामाजिक कार्यकर्ता लीला बंगियाल के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि : शुल्क तीन दिवसीय प्रशिक्षण लगाया गया।इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को सूट वस्त्र भी वितरण किया गया।

इस दौरान शिवायल हस्तशिल्प हथकरघा संस्था के मुख्य प्रबंधक लीला बंगियाल ने स्वयं के सुविधा अनुसार आपदा प्रभावित महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए मोमबत्ती का प्रशिक्षण दिया गया व साथ साथ तनाव से मुक्त होने के लिए योगा का भी अभ्यास किया गया।
इस प्रशिक्षण में मास्ट्र टेनर बेला जोशी और सहायक मास्टर ट्रेनर तुलशी भट्ट ने भी निशुल्क सेवा का योगदान दिया।
इस दौरान प्रशिक्षण का लाभ लेकर प्रभावित महिलाए और बालिकाएं में काफ़ी प्रोत्साहन रहा।
वहीं अध्यक्ष लीला बंगियाल का कहना है कि आपदा प्रभावित और जरूरतमंदों के बीच भविष्य मे इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे।
