पिथौरागढ़::- जिले में गुरुवार को आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन व सेना के जवानों द्वारा पुलिस लाइन गुरना इंटर कॉलेज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम( आईआरएस) के तहत आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया इस दौरान डॉ आशीष चौहान ,रिस्पांसिबल ऑफिसर जिला अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी आदि के अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया,
इस दौरान जनपद में मॉक ड्रिल के दौरान गुरना सहित विभिन्न स्थानों पर भूकम्प की सूचना, प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीमें रवाना की गई।

स्टेजिंग एरिया पुलिस लाईन पिथौरागढ़ से रेस्क्यू टीमें व आवश्यक राहत एवं बचाव सामग्री घटना स्थल को रवाना करते हुए प्लानिंग ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल के द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू कार्य किया गया रिस्पांसिबल ऑफिसर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्यों की जानकारी ली गयी गुरना राइका भवन के टूटने से चोटिल पांच घायल बच्चो को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है,साथ ही गुरना राइका भवन मलबे में दबे दो बच्चों को भी रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।