नैनीताल ::- बरेली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की गहरी खाई में गिरने हुई मौत।
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी सुशील वर्मा अपने 2 अन्य साथियों के साथ घूमने नैनीताल घूमने आए हुए और घूमने के बाद वापस बरेली को जा रहें थे। इस दौरान हनुमानगढ़ी के समीप उतरे हुए थे तभी पर्यटक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसकी सूचना अन्य साथियों ने तल्लीताल पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकाला तब तक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो चूका था जिसे एम्बुलेंस की मदद से बीड़ी पांडे अस्पताल पंहुचाया गया जहाँ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने पर्यटक को मृतक घोषित कर दिया। वहीं शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।