बागेश्वर::- बागेश्वर से एक दु:खद खबर सामने आ आ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए। यूपी के बरेली जिले बहेड़ी परिवार के साथ नहा रही एक 6 वर्षीय बालिका की नदी में डूबने मौत हो गई।
नदी में डूबता देख परिजनों ने उसे किसी तरह से नदी से बाहर निकालकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकत्सकों ने बच्ची को मृतका घोषित कर दिया।
उनकी 6 साल की बच्ची कल्पी नदी में बह गई। जिससे परिवार में कोहरम मच गया।