लोहाघाट::- चंपावत जिले में पाटी देवीधुरा मार्ग में गर्सलेख के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई एक महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकी देवी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी और उसकी पत्नी मंजू गहतोड़ी स्व.बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप कार वाहन संख्या यूके 03 टीए- 7566 अल्टो कार खाई में जा गिरी।