बागेश्वर ::- जनपद बागेश्वर में पीआरडी जवान राजेन्द्र सिंह भेड़ा पुत्र स्व मित्र सिंह निवासी ग्राम सैलीहाट मालदे गरूड़ थाना बैजनाथ रात्रि के समय रात्रि गस्त ड्यूटी के लिए बाईक पर अपने साथी पीआरडी जवान के साथ थाना बैजनाथ आ रहे थे। टीटबाजार में पहुंचने पर एक पिक-अप वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया ।
सूचना में मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा घायल पीआरडी गण को उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया। जिस दौरान उपचार पीआरडी राजेन्द्र सिंह उम्र 54 वर्ष की मृत्यु हो गयी। पीआरडी जवान राजेन्द्र सिंह भेड़ा के पार्थिव शरीर को सरयू घाट पर क्षेत्राधिकारी बागेश्वर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारी की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।

मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे व दिवंगत आत्मा को शांति व अपने श्रीचरणों में स्थान दें।