अल्मोड़ा ::- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा के दो दिवसीय 31 वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का उद्घाटन संख्या परिसर में स्थित क्रीडा मैदान में बुधवार को मुख्य अतिथि शिरीष कुमार कार्यकारी निदेशक राजस्व पुलिस एंव भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा द्वारा किया गया तथा परेड की सलामी की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तरूण तिवारी, निदेशक न्यू इन्सपरेशन पब्लिक स्कूल, शैल ग्राम – प्रधान हरेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे। अतिथि के तौर पर अभिषेक शाह पत्रकार हिन्दुस्तान, राहुल जोशी संपादक पहाड़ एक्प्रेस, संजय नैनवाल अमर उजाला, शोधार्थी आशीष पंत आदि उपस्थित रहे।
परेड का नेतृत्व चॉदनी आर्या कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी. अंतिम वर्ष द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मसाल प्रज्जवलन कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम किया गया
पिछले वर्ष की रनर अप चैम्पियन तनुजा विष्ट मार्डन आफिस मैनेजमेन्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस द्वारा मसाल लेकर क्रीडा मैदान का चक्कर लगाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करायी गयी। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में छात्राओं को खेलकूद की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सर्वागिक विकास के लिए आवश्यक बताया। खेलकुद के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर भावना राणा, हर्षिता कर्नाटक कमोल रिखाडी मिनाक्षी खोलिया तथा अंजली सिंहं द्वारा सरस्वती वंदना एंव एलोरा हाउस की विजेता टीम द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्या रेखा असवाल द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। मुख्य अतिथि महोदय ने 100 मीटर रेस सेमीफाइनल रेस का शुभारम किया। गोला क्षेपण में योगिता एमओएम एण्ड एसपी अंतिम वर्ष तक्षशिला प्रथम, मिनाक्षी तिवारी एलोरा हाउस आईटी प्रथम वर्ष द्वितीय, तृतीय बबली आर्या अंजता हाउस एमओएम एण्ड एसपी अंतिम वर्ष, लम्बी कूद में प्रथम मिनाक्षी तिवारी एलोरा हाउस आईटी प्रथम वर्ष द्वितीय गुंजन गंगवार अंजता हाउस इलैक्टानिक अंतिम वर्ष तृतीय मिनाक्षी खोलीया नालन्दा हाउस तृतीय वर्ष ने बाजी मारी।
इस अवसर पर संस्था के सचिन जोशी क्रीड़ाधिकारी / विभागाध्यक्ष आईटी डॉ.शुभा पोखरिया विभागाध्यक्ष बेसिक सांइस दिनेश कुमार व्याख्यात कम्प्यूटर सांइस विवेकानन्द दुर्गापाल व्याख्यात एमओएम एण्ड एसपी, आशुतोष शरण सिन्हा व्याख्याता इलेक्ट्रानिक्स, विजया वर्मा व्याख्याता आईटी आंकाक्षा व्याख्याता अंग्रेजी दीपा माहरा व्याख्यता कम्प्यूटर सांइस, सरफाराज आलम ललित तिवारी राविन्द्र सिंह राणा प्रेम प्रकाश जोशी, मदन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आईडी तिवारी विभागाध्यक्षा एंव दीपा माहरा व्याख्याता कम्प्यूटर सांइस द्वारा किया गया।
अल्मोड़ा : राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय 31वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सम्बंधित खबरें