पिथौरागढ़ ::- झूलाघाट जौलजीबी सड़क पर अमतडी में बीते रात कार दुर्घटनाग्रस्त दो लोगों की मौके पर मौत।
कनालीछीना विकास खण्ड के अमतडी क्षेत में झूलाघाट जौलजीबी सड़क पर बीते देर रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह आवाजाही कर रहे लोगों के द्वारा दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्कोट पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा दोनों की शिनाख्त की गई। जिसमें सिमलखेती निवासी भुवन राम पुत्र स्यामू राम व रणुवा निवासी डमर राम पुत्र शेर राम के रूप में हुई। वहीं पुलिस के द्वारा पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।