उधमसिंह नगर ::- जनपद स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत थानाध्यक्ष मुखानी के दिशा-निर्देशन एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी के कुशल नेतृत्व में मंगलवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूए 04 डी 3745 के चालक को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर सघनता के साथ चेकिंग की गई तो चालक प्रीतम सिंह, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से कुल 125 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
युवक के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि केलाखेड़ा क्षेत्र से अवैध शराब की सप्लाई हल्द्वानी शहर में महंगे दामों में हो जाती है। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज की कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी
,कानि.801 ना.पुअरविंद चंदेल रहें।