पिथौरागढ़ ::- जनपद में इंसीडेंट रिस्पांस गुरुवार को सिस्टम( आईआरएस) के तहत आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मॉक ड्रिल आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ.आशीष द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी आदि के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर मॉक ड्रिल आयोजन को लेकर जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आईआरएस के तहत अधिकारियों के दायित्वों की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को दी गई ताकि वे मॉक ड्रिल के दौरान अपने निर्धारित दायित्व के अनुसार कार्याभ्यास कर सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा राज्य में घटित हुई पूर्व दैवीय आपदाओं का भी स्मरण व चर्चा की गई तथा भावी आपदाओं के दौरान बेहतर ढंग से राहत और बचाव कार्य संपादित किये जाने को लेकर सुझाव दिए भी गए व अधिकारियों से सुझाव लिए भी गए।