अल्मोड़ा::- एसएसजे परिसर में योग विज्ञान विभाग द्वारा द्वारा अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर “आओ हम सब योग करें “अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 21 मई से 21 जून तक लगातार विभिन्न स्थानों पर नि: शुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को अल्मोड़ा के मानस पब्लिक स्कूल में योग का विशेष शिविर लगाया गया जिसमें विश्वविद्यालय की योग छात्रा हेमंती ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। शिविर में मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भागीदारी की।
इस दौरान मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने छात्र /छात्राओं को बताया कि योग नियमित रूप से अपनाने और योग को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने की बात कही।