पिथौरागढ़ ::- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा हर शहीद के घर तिरंगा अभियान किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को सर्वप्रथम गंगोलीहाट के रावल खेत क्षेत्र पर संगठन के पूर्व सैनिकों द्वारा जनपद के एकमात्र अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह के घर पर तिरंगा फैलाकर शुरुआत की गई।

इसके साथ ही समस्त क्षेत्रों पर पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से पूर्व सैनिकों द्वारा हर शहीद के घर तिरंगा फहराकर ऐसी महान शहादत को सलामी दी जा रही है। इसी के तहत आज ऐचोली, भरकटिया, बिण, थल, कानडी, अनेक क्षेत्रों पर शहीदों के घर जाते हुए घर पर तिरंगा फहराया गया। संगठन का यह कार्यक्रम अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा ताकि हर शहीद के घर तिरंगा फहराते हुए ऐसे शहीद की महान शहादत को संगठन के माध्यम से सलामी दे सकें ।