हल्द्वानी :: – आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत की अध्यक्षता में वन पंचायत गठन, राजस्व वादों मांग वसूली के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर (शुक्रवार) को अपराहन 12ः00 बजे से वन पंचायत गठन की समीक्षा मांग वसूली के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो क्रांफ्रेसिंग समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
अपर आयुक्त ने कहा है कि वीडियो क्रांफ्रेसिंग में जनपद के प्रभारी वनाधिकारियों, राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान अपने अधीनस्थ समस्त परगनाधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों को उक्त बैठक में समस्त सूचनाओं सहित ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।