मालधनचौड़/रामनगर ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में सोमवार को प्राचार्या डॉ. सुशील सूद के समक्ष छात्र छात्राओं ने आपसी सहमति से छात्र परिषद का गठन किया। जिसकी प्राचार्या एवं शिक्षको द्वारा सराहना की गई।
अध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सचिन कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष करिश्मा, सचिव पद पर प्रियंका, उपसचिव पद पर नंदनी आर्या, सांस्कृतिक सचिव पद पर वंदना विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमीषा गोल्ड रही।
चुनाव समिति संयोजक प्रो. मनोज कुमार ने सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर डॉ.खेमकरण सोमन, डॉ.आनंद प्रकाश, डॉ. प्रदीप चंद्र, डॉ. मनोज रावत, शुभम ठाकुर,जगदीश चंद्र,जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।