रामनगर::- उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम 6 जून सायं 4 बजे वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in अथवा www.uaresults.nic.in में परिणाम जारी किए जाएंगे।
10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र रोल नंबर के जरिए देख पाएंगे अपना परीक्षाफल राज्य में दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 129778 व इंटर के 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।